सहारनपुर में 11वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव,
पुलिस कई एंगल से कर रही जांच
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के डालेवाला गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 11वीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र प्रिंस कश्यप की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की लाश गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में खून से लथपथ हालत में मिली। गले और पेट पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मिले हैं। शव के पास संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को खेत में फेंका गया।
शाम को किताब लाने निकला था किशोर
प्रिंस कश्यप अपनी मां कांता और छोटे भाई कार्तिक के साथ गांव में रहता था। उसके पिता का दो साल पहले निधन हो गया था। वह पढ़ाई के साथ मजदूरी कर परिवार की मदद करता था। सोमवार शाम छह बजे वह किताबें लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार ने रातभर उसकी तलाश की और थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में उसका शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
युवक के गले और पेट पर मिले चाकू के वार
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के गले पर तीन बार और पेट पर चार बार चाकू से हमला किया गया था। शव के पास कोई संघर्ष नहीं हुआ था। उसकी साइकिल 200 मीटर दूर और मोबाइल 10 फीट दूर पड़ा मिला। इससे साफ है कि उसे पहले किसी ने बुलाया और फिर अचानक हमला कर दिया।
बेटे के हत्या की खबर सुनकर मां हुई बेहोश
बेटे की हत्या की खबर मिलते ही मां कांता बेहोश हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाचा धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस लव एंगल समेत हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल से कई अहम सुराग भी जुटाए गए हैं। हत्यारों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही खुलासा होगा।