हरिद्वार से लौट रही श्रद्धालुओं की बस सहारनपुर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त,
20 से ज्यादा लोग घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सहारनपुर के देहरादून–पंचकूला हाईवे पर गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सभी श्रद्धालु हरिद्वार से लौट रहे थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग व पुलिस सहायता के लिए पहुंच गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।
हरिद्वार से लौट रही श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, यह बस हरियाणा के कैथल जिले से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। कैथल के एक गांव में धार्मिक आयोजन धुनें का प्रोग्राम पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं ने हरिद्वार जाकर स्नान का निर्णय लिया था। सभी श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान कर गुरुवार सुबह वापस लौट रहे थे। रास्ते में जब बस सहारनपुर जिले के देहरादून–पंचकूला हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी अचानक एक वाहन को बचाने की कोशिश में बस डिवाइडर से टकरा गई।
एम्बुलेंस और पुलिस ने की तत्परता से मदद
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों की चीखें दूर तक सुनाई दीं। बस में कुल 26 श्रद्धालु सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। बता दें कि घायलों में कोमल, बच्चन राम, कुसुम, सुनील, निर्मला, सुखवीर, वीरमती, जयपाल, सतरों, केला और आयुषी शामिल हैं। बस चालक कुलदीप ने बताया कि एक दूसरी गाड़ी को अचानक सामने देखकर उसे बचाने की कोशिश की गई, जिसके कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी घायलों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।