500 करोड़ की ठगी, बंगले में खुफिया तहखाने और विदेशी शराब का जखीरा…
कौन है मंगलुरु का ये हाईटेक ठग?
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरु शहर में पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने 500 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपी का नाम रोहन सलदान्हा है, जिसे फर्जी लोन और जमीन के सौदों के जरिए कई धनी कारोबारियों से करोड़ों की रकम ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जब उसके आलीशान बंगले में पहुंची तो वहां मिले गुप्त रास्ते, छिपे तहखाने और रहस्यमय दरवाजों ने सबको चौंका दिया। यह बंगला बाहर से जितना सामान्य दिखता है, अंदर से उतना ही हाईटेक और रहस्यमय निकला।
लोन और जमीन के नाम पर करता था करोड़ों की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहन सलदान्हा लोगों को 50 लाख से लेकर 4 करोड़ रुपये तक के फर्जी लोन और जमीन में निवेश कराने का झांसा देता था। इसके एवज में वह मोटी एडवांस फीस वसूलता था और रकम मिलते ही फरार हो जाता था। ठगी के जरिए उसने सिर्फ तीन महीनों में करीब 40 करोड़ रुपये के बैंक ट्रांजैक्शन किए हैं। पुलिस अब उन सभी पीड़ितों से सामने आने की अपील कर रही है, जो उसकी ठगी का शिकार हुए हैं।
बंगले में तहखाने और सीक्रेट रूम का खुलासा
रोहन का बंगला बाहर से देखने में सामान्य है, लेकिन अंदर छानबीन के दौरान कई छिपे कमरे, तहखाने और गुप्त दरवाजों का खुलासा हुआ। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उसके बेडरूम के पीछे सीक्रेट रास्तों का जाल था, जिसका इस्तेमाल वह पुलिस और ठगे गए लोगों से बचने के लिए करता था।
हाईटेक सुरक्षा और विदेशी शौक
बंगले में लगे हाई-टेक कैमरे और निगरानी प्रणाली से साफ है कि रोहन हर मूवमेंट पर नजर रखता था। पुलिस को वहां विदेशी ब्रांड की महंगी शराबें, पुरानी शैंपेन की बॉटल्स, और सजावटी दुर्लभ पौधे भी मिले हैं, जिनकी कीमत 2 से 4 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
ठगी नहीं, सोची-समझी स्कीम थी
पुलिस का कहना है कि रोहन सलदान्हा की यह पूरी ठगी किसी अचानक की गई धोखाधड़ी नहीं थी, बल्कि एक लंबे समय से रची गई योजना थी। उसका बंगला इस तरह से डिजाइन किया गया था कि वह कभी भी आसानी से गायब हो सके।