क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की टली शादी,
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Rinku Singh Priya Saroj: क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टाल दी गई है। यह शादी पहले 18 नवंबर 2025 को काशी में तय थी, लेकिन अब यह इस तारीख को नहीं होगी। शादी की नई तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यह फरवरी 2026 में हो सकती है। शादी टलने की वजह रिंकू सिंह की घरेलू क्रिकेट व्यस्तता बताई जा रही है।
रिंकू की क्रिकेट व्यस्तता के कारण शादी टली
प्रिया सरोज के पिता और विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि अक्टूबर से फरवरी के बीच रिंकू प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, इसलिए शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। इससे पहले 8 जून को लखनऊ के द सेंट्रम होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी हुई थी। इस समारोह में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, इकरा हसन समेत करीब 300 वीआईपी मेहमान शामिल हुए थे।
अंगूठी पहनाते वक्त भावुक हो गईं प्रिया
बता दें कि सेरेमनी के दौरान रिंकू ने जब प्रिया को अंगूठी पहनाई, तो वह भावुक होकर रो पड़ी थीं। इसके बाद दोनों ने केक काटा और परिवार व मेहमानों के साथ डांस किया। इस मौके पर रिंकू ने मुंबई से खरीदी गई और प्रिया ने कोलकाता से मंगवाई गई डिजाइनर रिंग एक-दूसरे को पहनाई। दोनों अंगूठियों की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये थी।
क्रिकेटर की शादी में पहली बार मिले थे रिंकू और प्रिया
दरअसल, रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात दो साल पहले एक क्रिकेटर की शादी में हुई थी। उस शादी में प्रिया को क्रिकेटर की पत्नी ने बुलाया था, जो प्रिया की दिल्ली यूनिवर्सिटी की दोस्त थीं। वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है।
रिंकू बचपन में करते थे सिलेंडर पहुंचाने का काम
रिंकू सिंह का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है। उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और पांचों भाइयों को काम में लगाते थे। रिंकू खुद सिलेंडर डिलिवर किया करते थे। बचपन में उन्होंने मोहल्ले में दोस्तों के साथ पैसे जोड़कर गेंद खरीदी और क्रिकेट खेलना शुरू किया। अलीगढ़ में स्कूल टूर्नामेंट में शानदार पारी के बाद उन्होंने सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर अभ्यास शुरू किया। पैसे की कमी के कारण मां ने उधार लेकर उन्हें खेलने भेजा।
प्रिया सरोज ने 25 साल की उम्र में जीता लोकसभा चुनाव
प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली हैं और राजनीति में शुरुआत से ही सक्रिय रही हैं। 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को हराकर लोकसभा चुनाव जीता। उनके पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर से तीन बार सांसद रह चुके हैं।