क्रिकेटर रिंकू सिंह बने बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और क्या होंगी ज़िम्मेदारियाँ
1 months ago
Written By: STATE DESK
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने उन्हें सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की, जिसके साथ ही रिंकू की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खेल कोटे से मिला सम्मान
रिंकू सिंह को यह पद खेल कोटा के अंतर्गत दिया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी उनके खेल जगत में शानदार प्रदर्शन और योगदान के लिए दी गई है। बता दें कि बीएसए का पद सामान्यतः यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से भरा जाता है, जिसमें कड़ी प्रतियोगी प्रक्रिया होती है। लेकिन रिंकू को इस प्रक्रिया से छूट मिली और प्रतिभा के आधार पर नियुक्ति की गई।
क्या होता है बीएसए का काम ?
बेसिक शिक्षा अधिकारी की भूमिका किसी भी जिले की शिक्षा व्यवस्था का संचालन और निगरानी करना होता है। बीएसए जिले में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की निगरानी, शिक्षकों की तैनाती, शिक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन, और बच्चों से जुड़े विकास कार्यक्रमों की निगरानी करते हैं। यह पद शिक्षा विभाग का प्रशासनिक नेतृत्व होता है।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
बीएसए का पद सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल 10 में आता है। इस स्केल के तहत:
-
प्रारंभिक वेतन: ₹56,100 प्रतिमाह
-
अधिकतम वेतन: ₹1,77,500 प्रतिमाह (अनुभव व पदोन्नति के आधार पर)
-
महंगाई भत्ता (DA): मूल वेतन का 46%
-
HRA (मकान किराया भत्ता):
-
मेट्रो शहरों में 24%
-
ग्रामीण इलाकों में 8%
-
यात्रा भत्ता (TA): ₹3600 से ₹7200 प्रतिमाह
-
मेडिकल, बच्चों की पढ़ाई और अन्य भत्ते भी इसमें शामिल हैं।
इस तरह रिंकू सिंह को बतौर बीएसए ₹70,000 से ₹90,000 प्रति माह की कुल प्रारंभिक सैलरी मिलने की संभावना है।
निजी जीवन भी चर्चा में
आपको बताते चलें कि, हाल ही में रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है, जिसके बाद वे लगातार चर्चा में हैं। अब एक प्रशासनिक पद पर नियुक्ति के साथ उनका करियर और सम्मान दोनों ही ऊंचाई पर है।