रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, नकली नाम, झूठी शादी और लाखों की ठगी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: रेवाड़ी के खंडोडा गांव में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शादी के नाम पर नकदी और जेवर लेकर फरार होने वाली एक लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने उसके साथी दलाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। महिला अब तक दो नकली शादियां कर चुकी है और हर बार खुद को कुंवारी बताकर भोले-भाले लोगों को फंसाती रही है। जबकि हकीकत यह है कि वह चार बच्चों की मां है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दलाल और सोहले ने मिलकर रचाई फर्जी शादी की साजिश
यह मामला जलदीप नामक युवक से जुड़ा है, जिसके पिता की मुलाकात एक शादी कराने वाले दलाल राजबीर से हुई थी। राजबीर ने यूपी के सोहले नामक युवक से मिलवाया, जिसने पूजा नाम की लड़की से जलदीप की शादी करवाने का भरोसा दिलाया। लड़की के परिवार वालों ने दो लाख रुपये की मांग की, जिसके बदले में जलदीप के पिता ने पहले 50 हजार रुपये नकद दिए। शादी 4 जून को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में एक मंदिर में हुई और शादी के बाद दलाल ने बाकी एक लाख पचास हजार रुपये भी वसूल लिए।
सोने का मंगलसूत्र और 20 हजार लेकर भागी दुल्हन
5 जून को जब दुल्हन रेवाड़ी पहुंची, तो उसका धूमधाम से गृह प्रवेश हुआ। मां ने चांदी की पायल और सोने का मंगलसूत्र दिया। लेकिन सुहागरात की अगली सुबह जलदीप को झटका लगा, जब उसकी पत्नी पूजा सारे गहने और 20 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गई।
लुटेरी दुल्हन की असली पहचान आई सामने
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह महिला पहले भी राजस्थान के भरतपुर में इसी तरह की एक फर्जी शादी कर चुकी है, जहां से उसने लाखों रुपये और जेवरात ठगे थे। रेवाड़ी पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार किया, तो उसकी असली पहचान कौशला के रूप में हुई, जो सुलतानपुर के हकीमपुर गांव की रहने वाली है। साथ में पकड़ा गया युवक राकेश उसका बॉयफ्रेंड निकला, जिसे वह अपना भाई बताती थी। महिला चार बच्चों की मां है और उसका असली पति दिल्ली में मजदूरी करता है। फिलहाल महिला पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।