कानपुर में सरकारी नौकरी न मिलने से टूटे पूर्व एयरफोर्स सार्जेंट,
डिप्रेशन में गोली मारकर की आत्महत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। एयरफोर्स से रिटायर्ड सार्जेंट हरेंद्र कुमार ने डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मैनावती मार्ग स्थित श्रीराम कृपा इस्टेट के रहने वाले हरेंद्र लंबे समय से सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं दे रहे थे, लेकिन उनका चयन कहीं नहीं हो रहा था। परिवार में आर्थिक तंगी नहीं थी, फिर भी वे मानसिक तनाव में रहते थे। तीन दिन से वे बहुत ज्यादा परेशान चल रहे थे। पत्नी रीना राठौर उन्हें अक्सर समझाती थीं कि वे शाम को पिता के पास जाकर समय बिताया करें, ताकि डिप्रेशन से बाहर आ सकें, लेकिन हरेंद्र ने किसी की नहीं सुनी और गुरुवार को आत्मघाती कदम उठा लिया।
गोली चलने की आवाज किसी को नहीं दी सुनाई
घटना के समय पत्नी रीना बर्तन धो रही थीं और बेटा साहिल पास के कमरे में ईयरबड लगाकर पढ़ाई कर रहा था, इसलिए किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। करीब डेढ़ घंटे बाद साहिल जब पिता को बुलाने उनके कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तब हरेंद्र का शव खून से लथपथ मिला।
सिर्फ मन बहलाने के लिए की थी CSA की नौकरी
हरेंद्र के ससुर शिव कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर में उनकी नातिन कोमल की शादी होनी थी और इसकी तैयारियां भी चल रही थीं। उन्होंने कई बार दामाद को समझाया कि बेटा एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है, बेटी सिविल सेवा की, सब धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। हरेंद्र की सास मिथलेश चौहान ने भी समझाया था कि गांव में खेती और मकान है, पेंशन भी मिल रही है, चिंता की कोई बात नहीं। उन्होंने CSA में नौकरी इसलिए करने दी थी ताकि समय कटे और मन बहले। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गले की हड्डी में गोली फंसी थी और शरीर में सैकड़ों छर्रे मिले। अत्यधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई। परिवार इस सदमे से टूट गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।