छांगुर गैंग का खास साथी है रशीद शाह, जिसे ATS ने दबोचा,
हर धर्मांतरण पर पाता था 10 हजार का इनाम
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Changur Baba News: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट में शामिल रशीद शाह को गिरफ्तार किया है। रशीद बलरामपुर जिले के मधपुर गांव का रहने वाला है और जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का करीबी सहयोगी बताया जाता है। उसे गुरुवार को बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया और लखनऊ में कोर्ट में पेश किया गया। आरोप है कि रशीद, छांगुर के इशारे पर हिंदू युवतियों को धर्मांतरण के लिए निशाना बनाता था। इसके बदले में उसे हर टारगेट पर 10,000 रुपये मिलते थे।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
ATS की जांच में सामने आया है कि रशीद पहले भी एक धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार हो चुका है। लेकिन जमानत मिलने के बाद वह दोबारा इस अवैध काम में सक्रिय हो गया। वह छांगुर के लिए बिचौलिए की तरह काम करता था। वह टारगेट को प्यार, प्रलोभन या धोखे से धर्म बदलने के लिए प्रेरित करता था। छांगुर गैंग की FIR में रशीद छठे नंबर पर नामजद है।
छांगुर गैंग का खुलासा और धर्मांतरण की दरें
छांगुर बाबा, जो खुद को सूफी बसाफा हजरत बाबा जलालुद्दीन बताता था, इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। उसे 5 जुलाई को उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ बलरामपुर से पकड़ा गया था। इस गैंग ने हिंदू और गैर-मुस्लिम लोगों को प्रेमजाल, दबाव और लालच देकर धर्म बदलने को मजबूर किया। जांच में पता चला कि जाति के अनुसार धर्मांतरण की कीमत तय थी कि ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख महिलाओं के लिए 15 से16 लाख, ओबीसी के लिए 10 से 12 लाख और अन्य वर्गों के लिए 8 से 10 लाख रुपये।
विदेशी फंडिंग से 100 करोड़ रुपये की जुटान
ATS को छांगुर के ठिकानों से मिली डायरी में 100 से ज्यादा संभावित शिकारों के नाम दर्ज मिले हैं। इससे रैकेट की बड़ी साजिश का अंदाजा लगाया जा सकता है। जांच में सामने आया है कि गैंग को विदेशों खासकर मध्य-पूर्व से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग मिली थी। इस पैसों से लग्जरी गाड़ियां, संपत्तियां और शोरूम खरीदे गए थे।
ATS और ED की बड़ी कार्रवाई
अब तक छांगुर, उसकी पत्नी नीतू, बेटा महबूब, नवीन उर्फ जमालुद्दीन और रशीद शाह को गिरफ्तार किया जा चुका है। ATS ने बलरामपुर और मुंबई समेत कुल 14 ठिकानों पर छापे मारे। ED ने भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग की जांच शुरू कर दी है।
कसता जा रहा है कानूनी शिकंजा
रशीद शाह पर यूपी गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के अलावा IPC की धाराएं 420 (धोखाधड़ी), 467/468/471 (जालसाजी) और आपराधिक साजिश में केस दर्ज हुआ है। उसे लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज FIR के तहत गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में भेजा गया है। ATS और ED की संयुक्त जांच अभी जारी है।