गोंडा पहुंचे पूर्व सांसद रामविलास वेदांती,
छांगुर बाबा प्रकरण और अखिलेश यादव पर बोले- देश में साजिश का जाल फैल रहा है
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: पूर्व सांसद भाजपा नेता और संत डॉ. रामविलास दास वेदांती शनिवार को गोंडा के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में चर्चा में आए छांगुर बाबा धर्मांतरण प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा कांवड़ यात्रा पर दिए गए बयान की भी तीखी आलोचना की। वेदांती ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा जैसे लोग देश में धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की गहरी साजिश कर रहे हैं, जिन्हें सपा, बसपा और कांग्रेस सरकारों से संरक्षण मिला है।
ISI से संबंध का शक पूरे नेटवर्क की जांच जरूरी
वेदांती ने कहा कि देश में इस्लामी आतंकवाद का एक नया चेहरा उभर रहा है, जिसकी गंभीरता अब केंद्र सरकार को भी समझ में आने लगी है। उन्होंने दावा किया कि छांगुर बाबा जैसे हजारों लोग देशभर में सक्रिय हैं, जिनकी जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा संदेह है कि इस बाबा के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध हो सकते हैं।
मुकदमा नहीं सीधे हो एनकाउंटर
छांगुर बाबा पर टिप्पणी करते हुए वेदांती ने कहा कि जो लोग हिंदू लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और धर्मांतरण जैसी साजिशों में शामिल हैं, उन्हें जेल नहीं, सीधे फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराधियों पर मुकदमा न चलाकर एनकाउंटर किया जाना चाहिए। उन्होंने देश की जांच एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आईबी, सीबीआई और एलआईयू जैसे विभागों को भी जवाबदेह बनाना चाहिए।
कांवड़ यात्रा पर अखिलेश को घेरा
वेदांती ने अखिलेश यादव के कांवड़ यात्रा पर दिए बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति की धरोहर है और सपा व कांग्रेस इसके माहौल को खराब करने की साजिश में शामिल हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ISI एजेंटों के जरिए हिंदू आस्था को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है।
हिंद सेना की जरूरत नहीं सरकारें सक्षम
बाबा बागेश्वर के ‘भगवा ए हिंद की सेना’ चलाने के बयान पर वेदांती ने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह सक्षम है। देश और धर्म की रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारें काफी हैं। किसी वैकल्पिक सेना की कोई आवश्यकता नहीं है।
देशभर में हो छांगुर जैसे लोगों की जांच
उन्होंने यह भी कहा कि केवल मकान गिरा देने से समाधान नहीं होगा, बल्कि छांगुर जैसे लोगों के नेटवर्क को तोड़ना जरूरी है। उन्होंने मांग की कि सीबीआई और आईबी जैसी एजेंसियों को पूरे देश में इस नेटवर्क की जांच करनी चाहिए और आतंकवाद से जुड़े लोगों को तुरंत सख्त सजा दी जानी चाहिए।