उत्तर प्रदेश के रामपुर में रेप पीड़िता से दारोगा की शर्मनाक हरकत,
अश्लील चैट और धमकी के बाद हुआ निलंबन
8 days ago
Written By: State Desk
रामपुर ज़िले के मिलक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ न्याय की आस में आई एक रेप पीड़िता को उस दरोगा से ही अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जो उसकी शिकायत की जांच में तैनात था। वहीं घटना की शिकायत के बाद SP ने दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजता था दारोगा
दरअसल, पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रेप की शिकायत की विवेचना सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को सौंपी गई थी। जहां दारोगा ने पूछताछ के दौरान उसका मोबाइल नंबर यह कहते हुए ले लिया कि जरूरत पड़ी तो बुलाया जाएगा। लेकिन इस ‘बुलावे’ का मकसद बेहद घिनौना था। देर रात आरोपी दरोगा ने पीड़िता को फोन कर अश्लील बातें करना और मैसेज भेजना शुरू कर दिया। शर्मसार और डरी हुई पीड़िता ने जब ये बात अपनी मां को बताई तो पूरा परिवार सकते में आ गया। परिजनों ने तुरंत उच्चाधिकारियों से शिकायत की। मामले को दबाने के प्रयास में दारोगा ने थाना के कांस्टेबल सरफराज को पीड़िता के घर भेजा ताकि व्हाट्सएप चैट डिलीट करवाई जा सके। हालांकि, सतर्क पीड़िता ने पहले ही सारी चैट के स्क्रीनशॉट अपने पास सुरक्षित रख लिए थे।
दारोगा और सिपाही सस्पेंड
वहीं जैसे ही ये मामला खुला, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी रामपुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा उदयवीर सिंह और कांस्टेबल सरफराज को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच शाहाबाद के क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। पीड़िता का आरोप है कि दारोगा फोन करके उसे बुलाने की कोशिश करता था और अब उस पर राजीनामा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो पीड़िता कहाँ जाए ?