राजस्थान में कार-पिकअप भिड़ंत, यूपी और दिल्ली के 4 युवाओं की दर्दनाक मौत,
गड्ढे ने छीने चार जीवन
2 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के चार युवाओं की जान गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार हाईवे पर बने गड्ढे को बचाने की कोशिश में आगे चल रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू कर कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी और एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे की वजह बना हाईवे पर गड्ढा
हादसा बारां जिले के गजनपुरा क्षेत्र में हाड़ौती पैनोरमा के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, कार चालक ने हाईवे पर बने गड्ढे को बचाने की कोशिश की, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे आगे चल रही पिकअप वैन से जा टकराई। टक्कर के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
घटनास्थल पर ही तीन की मौत एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी चार लोगों को बाहर निकाला। लेकिन लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी (25), गोरखपुर की अंशिका मिश्रा और दिल्ली के राहुल प्रकाश (30) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, जया शर्मा (25) को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल और फिर कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान और परिजनों को सूचना
डीएसपी के अनुसार, चारों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके बारां पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग किसी निजी यात्रा पर थे।