अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर विधायक बालमुकुंद आचार्य भड़के,
विवादित बयान का वीडियो वायरल
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
राजस्थान की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं। मीणा कॉलोनी में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर विधायक खुद मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि नगर निगम द्वारा पहले सीज किए गए मकान पर दोबारा निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि यह काम निगम की मिलीभगत से चल रहा है। इसके बाद विधायक आचार्य का गुस्सा बढ़ गया और मौके से उनका एक विवादित बयान वाला वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में विधायक निगम अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
मौके पर भड़के विधायक, बोले— “आज इसी चौराहे पर उसे कूटूंगा”
वायरल वीडियो में विधायक बालमुकुंद आचार्य कहते सुनाई देते हैं, “मिला हुआ है वो… मैं आज इसी चौराहे पर उसे कूटूंगा… वीडियो भी बनाऊंगा।” काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई निगम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। आगे वीडियो में वे कहते हैं, “उसका इलाज करूंगा… अब मेरे बस की बात नहीं है… मर जाएगा साला… मेरा कहना नहीं मानेगा तो उसका यही हाल होगा।” मौके पर मौजूद एक महिला अधिकारी निगम को फोन करती दिखती हैं, लेकिन कॉल न उठने पर विधायक ने इस पर भी तीखी टिप्पणी की। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया।
विपक्ष का आरोप, समर्थकों ने बताया निगम की लापरवाही
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने विधायक की भाषा और व्यवहार पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती और यह लोकतांत्रिक आचरण के खिलाफ है। वहीं विधायक के समर्थकों का तर्क है कि नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण मीणा कॉलोनी में बार-बार अवैध निर्माण हो रहे हैं, जिससे जनता परेशान है। उनका कहना है कि अगर अधिकारी समय पर कार्रवाई करें तो ऐसी नौबत ही न आए।सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर दो अलग राय बन गई हैं। एक वर्ग अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है, जबकि दूसरा वर्ग विधायक से संयमित भाषा और व्यवहार की अपील कर रहा है। फिलहाल विधायक की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।