यात्रियों को बड़ी राहत: रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेनों को दिया रेगुलर का दर्जा,
किराया हुआ सस्ता
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे प्रशासन ने अब स्पेशल कैटेगरी में चल रही 40 ट्रेनों को रेगुलर (सामान्य) श्रेणी में बदल दिया है। इससे इन ट्रेनों में यात्रा करना अब पहले से काफी सस्ता हो गया है, क्योंकि स्पेशल ट्रेनों की तुलना में सामान्य ट्रेनों का किराया कम होता है।
अब नहीं लगेगा स्पेशल चार्ज
जानकारी के मुताबिक, अब तक इन ट्रेनों के नंबर '0' से शुरू होते थे, जो इनके स्पेशल कैटेगरी में होने का संकेत था। लेकिन अब इन्हें सामान्य ट्रेन नंबर दे दिए गए हैं और इनका संचालन रेगुलर ट्रेनों की तरह किया जा रहा है। इस बदलाव से यात्रियों को किराए में राहत मिलेगी।
किन ट्रेनों को किया गया रेगुलर
रेलवे के इस फैसले से लखनऊ, झांसी, कासगंज, अयोध्या और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:
यात्रियों की जेब पर सीधा असर
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, यह निर्णय यात्रियों की जेब पर बोझ कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। आम तौर पर स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में 10 से 30 प्रतिशत अधिक होता है, जिससे रोजाना यात्रा करने वालों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था।
आगे और ट्रेनों को मिल सकता है सामान्य दर्जा
सूत्रों के अनुसार, आने वाले महीनों में और भी स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड की आगामी समीक्षा बैठक में इस संबंध में नए निर्णय लिए जाने की संभावना है। यात्रियों से लगातार मिल रहे फीडबैक को देखते हुए यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।