गंगाघाट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, सिग्नल फेल पर सख्त हुए रेलवे अधिकारी,
सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उन्नाव ज़िले के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सिग्नल) रामेश्वर मीणा ने अचानक निरीक्षण किया। वह दिल्ली मुख्यालय से सड़क मार्ग के जरिए कानपुर सेंट्रल होते हुए गंगाघाट पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की सिग्नलिंग व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण किया। इस औचक दौरे से रेलवे स्टेशन के स्टाफ में हलचल मच गई और अधिकारी अलर्ट हो गए।
एसएनटी विभाग से मीणा ने ली तकनीकी खामियों की जानकारी
निरीक्षण के दौरान मीणा ने सिग्नल पैनलों की तकनीकी जांच की और सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन (एसएनटी) विभाग के कर्मचारियों से बात कर खामियों की जानकारी ली। उन्होंने गंगाघाट से कानपुर के बीच बने रेलवे पुल का पैदल भ्रमण किया और विभिन्न सिग्नल प्वाइंट्स की स्थिति का आकलन किया। मीणा ने कहा कि सिग्नल फेल की घटनाएं सीधे यात्रियों की सुरक्षा को प्रभावित करती हैं और इन्हें कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने एसएनटी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कोई सिग्नल फेल होता है तो उसमें लापरवाही या किसी तरह का शॉर्टकट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए कि सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें क्योंकि छोटी-सी तकनीकी गलती भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। निरीक्षण के बाद हुई तकनीकी बैठक में रामेश्वर मीणा ने सभी संबंधित कर्मचारियों को सिग्नल प्रणाली को सही रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सिग्नल प्वाइंट पर कोई समस्या आती है तो तुरंत विशेषज्ञों को सूचित किया जाए और खुद से समाधान करने में जल्दबाजी न की जाए। रेलवे प्रशासन ने इस निरीक्षण को सिग्नलिंग प्रणाली में सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना है। इससे यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की निर्बाध संचालन व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी।