आज लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी,
सेना पर टिप्पणी को लेकर चल रहा है मामला
11 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार, 15 जुलाई को लखनऊ की ACJM-III एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। यह पेशी सेना पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के मामले में हो रही है। राहुल गांधी अब तक इस केस में पांच बार अदालत में हाजिर नहीं हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए इस बार व्यक्तिगत रूप से पेश होने का स्पष्ट आदेश दिया था।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीट रहे हैं"। इस बयान को लेकर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि यह बयान न सिर्फ भ्रामक और तथ्यहीन था, बल्कि इससे भारतीय सेना का मनोबल भी प्रभावित हुआ है और सैनिकों के परिजनों की भावनाएं आहत हुई हैं। बताया जा रहा है कि, यह बयान 9 दिसंबर 2022 को भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के संदर्भ में दिया गया था, जिसमें भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को कहा था कि उन्होंने चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था और दोनों पक्षों को मामूली चोटें आई थीं।
अब तक कोर्ट में गैरहाजिर रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी इस मामले में अब तक पांच बार कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके कारण उन्होंने, 24 मार्च को राजनीतिक व्यस्तता, 29 अप्रैल को रायबरेली में दिशा की बैठक में शामिल होना बताया। तथा 17 मई को वकील के माध्यम से अगली तारीख मांगी, वहीं 4 जून को सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर होने की जानकारी दी। साथ ही 23 जून को फिर से SLP का हवाला दिया। हालांकि, वादी उदय शंकर के वकील विवेक तिवारी ने अदालत में कहा कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर कर देने से ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर कोई असर नहीं पड़ता। जसके बाद कोर्ट ने यह दलील मानते हुए साफ निर्देश दिया कि 15 जुलाई को राहुल गांधी को खुद उपस्थित होना होगा।
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं मिली राहत
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 29 जून 2025 को राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था और ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को उचित ठहराया। इसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल की, लेकिन वहां से भी फिलहाल कोई स्थगन आदेश (Stay) नहीं मिला है।
आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी मंगलवार दोपहर 1 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे ACJM-III कोर्ट जाएंगे। कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं।