रायबरेली से दिल दहला देने वाली वारदात,
घर में घुसकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पत्नी को मारी गोली
25 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र स्थित महारानीगंज गांव में देर रात एक दंपति पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें पति की निर्मम हत्या कर दी गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
घर में घुसकर चाकू और गोली मारी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुखदेव (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सरोजनी देवी के साथ घर की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पहले सुखदेव पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान जब बगल में सो रही सरोजनी देवी की आंख खुली और उसने शोर मचाया, तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
जांच में क्या ?
फिलहाल हत्या के पीछे की मंशा साफ नहीं हो सकी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है — चाहे वह पुरानी रंजिश, लूटपाट, या कोई पारिवारिक विवाद हो। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ जारी है।