एक्सप्रेसवे पर कार में बिताए निजी पल बने मुसीबत…
ATMS कैमरे से टोल कर्मचारी ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नई-नवेली शादीशुदा जोड़े ने अपनी कार साइड में लगाकर कुछ निजी पल बिताने चाहे, लेकिन यह निजी पल उनके लिए परेशानी बन गया। हालियापुर टोल प्लाजा पर तैनात एक असिस्टेंट मैनेजर ने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) के कैमरों का गलत इस्तेमाल करते हुए उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। सिर्फ यही नहीं, उसने वीडियो दिखाकर कपल को ब्लैकमेल किया और उनसे 32 हजार रुपये वसूल लिए। मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई लोगों से इसी तरह ब्लैकमेलिंग कर चुका है।
कैमरे से कपल पर नजर पड़ी और शुरू हुआ ब्लैकमेल रिपोर्टों के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष ATMS कैमरों से पूरी सड़क की निगरानी करता था। जैसे ही उसे कैमरे में कार के अंदर कपल की निजी हरकतें दिखाई दीं, उसने तुरंत वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह खुद उस जोड़े की गाड़ी के पास पहुंचा, वीडियो दिखाया और पैसों की मांग की। डर और शर्म के कारण कपल ने 32 हजार रुपये दे दिए, लेकिन बाउजूद आशुतोष ने इस वीडियो को वायरल भी कर दिया।
पहले भी कई लोग कर चुके हैं शिकायतें बता दें कियह मामला कोई नया नहीं है। रिपोर्टों के मुताबिक, आशुतोष पर पहले भी पांच से छह लोग आरोप लगा चुके हैं कि वह ATMS कैमरों का इस्तेमाल कर उनके निजी वीडियो रिकॉर्ड करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। शिकायतें सुल्तानपुर के डीएम-एसपी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई गई थीं। आरोप यह भी है कि उसने आसपास के गांवों की महिलाओं और लड़कियों की फुटेज भी रिकॉर्ड की हैं।
हर 2 किलोमीटर पर लगे HD कैमरों का गलत फायदा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किमी लंबा है और हर 2 किमी पर हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगे हैं। ये कैमरे 360 डिग्री घूम सकते हैं और कंट्रोल रूम से कहीं भी फोकस किए जा सकते हैं। हालियापुर टोल प्लाजा से इन सब कैमरों को नियंत्रित किया जाता है। आशुतोष इसी तकनीक का गलत फायदा उठाता था। वह लोगों की निजी हरकतों से लेकर संदिग्ध गतिविधियां तक कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता था और फिर उनसे वसूली करता था।
प्रशासन ने शुरू की जांच मामला उजागर होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि क्या ATMS सिस्टम का दुरुपयोग बड़ी संख्या में किया गया है।