लखनऊ में कोर्ट से लौटते वक्त कैदी ने बंदी वैन में कर दी कैदी की पिटाई,
वीडियो हुआ वायरल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ से सामने आई एक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट से पेशी के बाद वापस लौट रही बंदियों की वैन में ही कैदियों ने एक कैदी की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैन में हुई मारपीट, सिपाही ने रिकॉर्ड किया वीडियो
जानकारी के अनुसार, हत्या के मामले में पिछले 10 साल से जेल में बंद रफत खान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वैन में मौजूद कैदियों मोहम्मद फरदीन की बेरहमी से पिटाई कर दी। हैरत की बात यह रही कि वैन में मौजूद सिपाही ने जब रफत और उसके साथियों को रोकने की कोशिश की, तब भी उन्होंने उसकी एक न सुनी। अंततः सिपाही ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
वहीं, इस मामले ने कारागार सुरक्षा और बंदियों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस वैन में पुलिस की मौजूदगी में बंदियों को लाया और ले जाया जाता है, वहां इस तरह की हिंसा कैदियों के बीच गिरते अनुशासन और पुलिस की पकड़ कमजोर होने का संकेत देती है। वहीं, घटना के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही इस पर जांच बैठाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।