प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रा से ब्लैकमेलिंग का मामला,
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, केस दर्ज
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्रतियोगी छात्रा को उसके पुराने रिलेशनशिप पार्टनर द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक उसके निजी फोटो और अश्लील वीडियो के जरिए उसे धमका रहा है और उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। मामले की शिकायत पहले बिजनौर पुलिस से की गई थी, जिसे अब प्रयागराज साइबर क्राइम थाना स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी गगन राज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोचिंग के दौरान हुई थी मुलाकात
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली है और प्रयागराज में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गगन राज नामक युवक से हुई जो मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। गगन ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। छात्रा के अनुसार, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो गगन ने साफ इनकार कर दिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि उसके पास लड़की की निजी फोटो और अश्लील वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। साथ ही धमकी दी कि वह उसकी नौकरी और पूरी जिंदगी बर्बाद कर देगा।
आरोपी ने पीड़िता से पैसे भी ऐंठे
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उससे पैसे भी वसूलने लगा है। वह इस समय प्रयागराज में कोचिंग सेंटर चला रहा है और उसका किसी अन्य लड़की से भी संबंध है। छात्रा का कहना है कि उसे अब अपनी जान का खतरा है और आशंका है कि आरोपी उसकी हत्या करा सकता है।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
प्रयागराज के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गगन राज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं जांच जारी है और पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। मामला प्रतियोगी छात्रों के बीच सुरक्षा और भरोसे के मुद्दे पर भी सवाल खड़े कर रहा है।