प्रयागराज में रेस्टोरेंट पर बम फेंकने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार,
एक घायल, फरार आरोपियों की तलाश जारी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रयागराज के अटाला इलाके में कुछ दिन पहले एक रेस्टोरेंट पर बम फेंकने की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। यह वारदात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल्ला और उसके साथी भानु को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान अब्दुल्ला के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
दरअसल, यह मुठभेड़ देर रात खुल्दाबाद इलाके में हुई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी उसी क्षेत्र में छिपे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अब्दुल्ला घायल हो गया, जबकि उसका साथी भानु पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
घटना का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले अटाला स्थित एक रेस्टोरेंट में इन दोनों ने बम फेंका था। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस अब इन दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने बम क्यों फेंका और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है, ताकि किसी भी बड़े आपराधिक षड्यंत्र को समय रहते रोका जा सके। फिलहाल अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती है और भानु से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।