प्रयागराज में चापड़ से गला काटकर युवक की हत्या, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा,
चश्मदीद की गवाही से खुला राज
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रयागराज के नैनी डांडी इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना डांडी नए पुल के पास हुई, जहां हमलावर ने पहले युवक का गला चापड़ से काटा, फिर सीने में तीन बार वार किया। हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान अरशद अली उर्फ शेबू (35 वर्ष), निवासी मोहब्बतगंज बल्दी का पूरा के रूप में हुई है।
सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव को स्ट्रेचर पर रखकर रीवा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि जब तक आरोपी को मौके पर नहीं लाया जाएगा वे हटेंगे नहीं। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवागमन रोक दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब तीन घंटे बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हत्या से पहले भाई को किया था फोन
बता दें कि मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है और अब घर में केवल बहन, पत्नी रशीदा बेगम और तीन छोटे बच्चे रह गए हैं। वह गाड़ी चलाकर परिवार पालता था। हाल ही में उसने ई-रिक्शा खरीदा और कुछ समय पहले बेचा था। शुक्रवार को वह पैसे लेने के लिए किसी से मिलने निकला था। दरअसल, मृतक ने हत्या से ठीक पहले अपने छोटे भाई कैफ को कॉल कर बताया था कि उसे खतरा है और बजरंगी का बेटा उसे मार देगा। भाई जब तक पहुंचता तब तक हमलावर ने चाकू से उसकी गला और सीने में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
आंखों देखी गवाही से खुला सच
घटना के चश्मदीद फूलचंद ने बताया कि हमलावर युवक अचानक पीछे से आया और गर्दन व सीने पर हमला किया। हमला करने के बाद वह नंगे पांव भाग गया। फूलचंद के शोर मचाने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची और सड़क पर ही युवक की जान चली गई।
एक आरोपी गिरफ्तार लेनदेन का था विवाद
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच पुराने लेन-देन को लेकर विवाद था। वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।