प्रयागराज में वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- आई हेट यू पूनम,
अधूरा रह गया 9 साल का प्यार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 27 वर्षीय सिविल कोर्ट के वकील अजय साहू ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए लिखा है कि मेरा 9 साल का प्यार अधूरा रह गया। आई मिस यू पूनम। आई हेट यू पूनम। तुम खुश रहना। मैं जा रहा हूं। यह घटना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर गई है।
किराए के कमरे में वकील ने लगाई फांसी
मृतक अजय साहू मूल रूप से कुकुहा गांव के रहने वाला था और प्रयागराज की सिविल कोर्ट में वकालत कर रहा था। वह झूंसी के त्रिवेणीपुरम में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार को कोर्ट से लौटने के बाद उसने देर रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में पंखे से प्लास्टिक की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। मकान मालिक ने जब रात करीब 10:30 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला देखा, तो खिड़की से झांककर देखा। अंदर का नज़ारा देखकर उनकी आंखें फटी रह गईं। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें अजय ने अपनी आत्महत्या की पूरी वजह बताई थी। उसने लिखा कि किसी को उनके फैसले के लिए दोष न दिया जाए, क्योंकि यह कदम उन्होंने खुद की मर्जी से उठाया है। उन्होंने यह भी अपील की कि परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को इसके लिए परेशान न किया जाए।
16 मई को होनी थी शादी
बताया जा रहा है कि अजय की शादी भदोही निवासी एक युवती से तय हुई थी और 16 मई को बारात जानी थी। शादी के कार्ड भी बांट दिए गए थे। लेकिन ऐन वक्त पर अजय ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे परिवार में नाराजगी थी। वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। अजय पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके पिता की मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी थी। मां शकुंतला देवी बेटे की मौत से बेसुध हैं और परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।