प्रयागराज के करछना में आज़ाद समाज पार्टी-भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का बवाल,
60 गिरफ्तार, 500 से ज़्यादा पर FIR
1 months ago
Written By: STATE DESK
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित यमुनानगर जोन के करछना थाना क्षेत्र में रविवार को कथित तौर पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को स्थिति पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक फ्लैग मार्च और सघन निगरानी के जरिए हालात को नियंत्रित किया गया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. अजय पाल शर्मा और यमुनानगर जोन के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर रातभर हालात का जायज़ा लिया है। साथ ही पुलिस की कई टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
मुक़दमा दर्ज
वहीं, इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने करछना थाने में 50 नामजद और 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बवाल करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए 20 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया वीडियो और फोटोज़ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। अब तक की कार्रवाई में 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।
कैसे शुरू हुआ बवाल
दरअसल, बवाल की शुरुआत आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद के दौरे को लेकर हुई। दरअसल, चंद्रशेखर रविवार को कौशांबी में एक बच्ची के साथ रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें प्रयागराज के सर्किट हाउस में ही रोक लिया गया। इसके विरोध में उनके समर्थकों ने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई जो देखते ही देखते हिंसक बवाल में बदल गई।
नियंत्रण में स्थिति
वहीं इस घटना के बाद पूरे यमुनानगर जोन के करछना और आसपास के क्षेत्रों में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन रातभर फ्लैग मार्च किया और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार गिरफ्तारी और जांच अभियान में जुटी हैं। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में किसी तरह की सांप्रदायिक या राजनीतिक अफवाह को फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।