प्रयागराज में दलित नाबालिग को आतंकी बनाने की गई कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार,
केरल ले जाकर जबरन किया गया धर्म परिवर्तन, दी गई जिहादी ट्रेनिंग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित नाबालिग लड़की को आतंकी बनाने की साजिश रची गई। पुलिस ने इस मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की का अपहरण कर उसे केरल ले गए, जहां जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर जिहादी ट्रेनिंग देने की कोशिश की गई। इस पूरी साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़िता किसी तरह वहां से भाग निकली और त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर केरल पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।
केरल से सूचना मिलते ही हरकत में आई प्रयागराज पुलिस
प्रयागराज पुलिस को जैसे ही केरल से सूचना मिली, वे तुरंत वहां पहुंचे और पीड़िता को वापस लेकर आए। लड़की की मां की शिकायत पर मोहम्मद कैफ और कहकशा बानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह एक संगठित गिरोह है, जो दलित नाबालिग लड़कियों को बहलाकर आतंक की राह पर धकेलने की कोशिश करता है।
जबरन केरल ले जाकर कराया गया धर्म परिवर्तन
दरअसल, यह पूरा मामला 8 मई से शुरू हुआ, जब 15 साल की नाबालिग गांव में शादी की दावत खाने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। कई दिन बाद लड़की ने फोन कर मां को बताया कि उसे केरल लाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। उसने रोते हुए कहा कि मम्मी, मुझे बचा लो।
जिहाद की ट्रेनिंग देने की गई कोशिश
पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि कहकशा बानो ने पहले पैसे का लालच देकर उसे अपने साथ मिलाया और मोहम्मद कैफ की मदद से उसे प्रयागराज स्टेशन लाया। दिल्ली होते हुए वे केरल पहुंचे, जहां कुछ संदिग्ध लोगों ने पहले उससे दोस्ती की, फिर जबरन धर्म बदलवाया और जिहाद के लिए तैयार करने लगे। एक दिन मौका मिलते ही लड़की वहां से भाग निकली और रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर उसे प्रयागराज के वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
फूलपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन टीमें इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हैं, ताकि पता चल सके कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितनी लड़कियां इसका शिकार बन चुकी हैं।