सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से करोड़ों की रंगदारी,
धोखाधड़ी का आरोप में FIR दर्ज
12 days ago
Written By: STATE DESK
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में प्रतीक यादव की शिकायत पर एक व्यक्ति कृष्णानंद पांडेय और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
5 करोड़ की रंगदारी, POCSO केस में फंसाने की धमकी
प्रतीक यादव का आरोप है कि कृष्णानंद पांडेय ने उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर POCSO जैसे संगीन मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। प्राथमिकी में कहा गया है कि कृष्णानंद ने जानबूझकर उनके साथ निकटता बढ़ाई और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में धोखे से उन्हें फंसा लिया।
2015 में कंपनी बनी, निवेश कराए और किया गबन
एफआईआर के अनुसार प्रतीक यादव और कृष्णानंद पांडेय की मुलाकात वर्ष 2011-12 में हुई थी। कृष्णानंद ने प्रतीक को रियल एस्टेट कारोबार में निवेश के लिए राज़ी किया और 2015 में एक कंपनी "मोनल इंफ्राटेक" की स्थापना की गई, जिसमें प्रतीक प्रमोटर के तौर पर जुड़े और उन्होंने भारी निवेश किया। लेकिन कृष्णानंद ने कथित रूप से कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसों का गबन किया।
परिवार भी शामिल, झूठे हालात बताकर पैसे ऐंठे
प्रतीक यादव का दावा है कि कृष्णानंद ने अपनी पत्नी वंदना पांडेय और पिता अशोक कुमार पांडेय के साथ मिलकर उनके साथ छल किया। उन्होंने झूठी पारिवारिक मजबूरियों का हवाला देकर कई बार पैसे उधार लिए और वापसी का वादा नहीं निभाया। जब प्रतीक ने हिसाब मांगा तो उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
वहीं गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब प्रतीक्षा की जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कब की जाएगी।