प्रतापगढ़ में बेड पर मिले मां, बेटे और बहू के शव, पास में रोता मिला 5 माह का बच्चा,
जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के तीन लोगों के शव एक कमरे में बेड पर मिले। मृतकों में मां, बेटा और बहू शामिल हैं। वहीं, उसी बेड पर पांच महीने का एक नवजात बच्चा जिंदा था और लगातार रो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या।
महिला ने जताई अनहोनी की आशंका
घटना की जानकारी सबसे पहले घर की बुजुर्ग महिला यशोदा देवी को हुई, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। सुबह जब घर के सदस्य देर तक नहीं उठे और बच्चे के रोने की आवाजें आईं तो उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी। दूधवाले ने भी घर का शटर खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने सामने वाले घर में रहने वाले मनोज को बताया। मनोज ने पहले मृतक अंकित और फिर उसकी मां को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की।
हालात देख पुलिस को दी सूचना
बता दें कि किसी के उत्तर न देने पर मनोज अपने पड़ोसी अशोक के साथ अंकित के घर गया। वहां देखा कि शटर थोड़ा खुला था। जब वे अंदर घुसे तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को सबसे पहले यशोदा देवी नीचे मिलीं। फिर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ऊपर गई और कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर एक ही बेड पर अंकित, उसकी पत्नी रिया और मां आशा के शव पड़े थे। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर खाने की आशंका जताई जा रही है।
तीन मौतों की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
एएसपी संजय राय और सीओ रामसूरत सोनकर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। अब तक शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। मामले में परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।