रजिस्ट्री कार्यालय में दिनदहाड़े फायरिंग,
दो घायल, ब्लॉक प्रमुख पर आरोप
5 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले से सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले के पट्टी कोतवाली अंतर्गत स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में भूमि बैनामा कराने आए दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।
गोली लगने से आदित्य और अरुण घायल
जानकारी के मुताबिक अरुण और आदित्य नामक युवक बृजेश तिवारी के साथ रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का बैनामा कराने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। फायरिंग में दोनों युवकों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया।
ब्लॉक प्रमुख और गुर्गों पर फायरिंग का आरोप
वहीं इस वारदात को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। ब्लॉक प्रमुख और उनके गुर्गों पर फायरिंग कराने का आरोप लगा है। घटना के समय रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी बात यह है कि यह रजिस्ट्री कार्यालय तहसील और कोतवाली के बिलकुल पास स्थित है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस, आरोपियों की तलाश जारी
वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पट्टी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को सील कर लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीएचसी में घायलों का इलाज जारी है, वहीं रजिस्ट्री कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
प्रशासनिक चुप्पी पर उठे सवाल
तहसील और कोतवाली के बगल में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से आम जनता के बीच दहशत है। प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानून-व्यवस्था इतनी लचर कैसे हो सकती है कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान ही खुलेआम गोलीबारी हो जाए?