प्रतापगढ़: नहर किनारे झाड़ियों में मिली दो दिन की नवजात,
राहगीर महिला ने बचाई जान
9 days ago
Written By: STATE DESK
प्रतापगढ़ ज़िले से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में नहर के किनारे झाड़ियों से दो दिन की नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। मासूम बच्ची लगातार रो रही थी, जिससे आसपास के ग्रामीणों का ध्यान इस ओर गया।
मालती देवी बनीं बच्ची की मसीहा
घटना उस समय सामने आई जब जैतापुर गांव की मालती देवी नहर किनारे रास्ते से गुजर रही थीं। अचानक उन्हें झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ की दिशा में जाते हुए मालती ने झाड़ियों के बीच दो दिन की बच्ची को पड़ा पाया। उन्होंने बच्ची को झाड़ियों से उठाकर गोद में लिया और शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस और डॉक्टर पहुंचे मौके पर
वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत पट्टी कोतवाली पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नवजात को पट्टी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक इलाज किया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
वहीं ग्रामीणों को आशंका है कि किसी कलयुगी मां ने बेटी होने के कारण उसे झाड़ियों में फेंक दिया। इस अमानवीय कृत्य को लेकर गांव में रोष है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को वहां किसने और क्यों छोड़ा।