इस कथावाचक पर इतना क्यों भड़क गई कायस्थ महासभा ?
कि करने लगी मुकदमे की मांग
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
मुरादाबाद: भगवान चित्रगुप्त पर एक प्रसिद्ध कथावाचक द्वारा कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने को लेकर कायस्थ समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट मुरादाबाद ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपा और कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
महाराष्ट्र में कथा के दौरान टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक, कायस्थ महासभा का आरोप है कि, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने महाराष्ट्र में शिव कथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त के प्रति अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। महासभा का कहना है कि, यह केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं है, बल्कि कायस्थ समाज की आस्था पर भी हमला है।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
वहीं, महासभा के प्रतिनिधियों ने यह भी दावा किया है कि, यह पहली बार नहीं है जब प्रदीप मिश्रा ने देवी-देवताओं के प्रति ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। महासभा के अनुसार, पूर्व में भी वे विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं।
महासभा का कड़ा रुख
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदीप सक्सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि,“भगवान चित्रगुप्त के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और हम कानूनी कार्यवाही के माध्यम से इसका विरोध करेंगे।”
पुलिस से कार्रवाई की मांग
बताया जा राह है कि, कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी सिटी से औपचारिक शिकायत करते हुए प्रदीप मिश्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर कायस्थ समाज में रोष और गहराता जा रहा है।