कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भगत सिंह बयान विवाद में,
भाजपा ने राहुल गांधी से माफी की मांग की
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिया गया बयान विवादित हो गया। मसूद ने कहा था कि फलस्तीनी संगठन हमास की तुलना भगत सिंह से की जा सकती है, जिससे राजनीति में हंगामा मच गया। बयान के बाद भाजपा ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और इसे बिहारवासियों का अपमान करार दिया।
मसूद ने किया बयान से बचाव बयान पर बढ़ते विवाद के बाद इमरान मसूद ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भगत सिंह की तुलना किसी से नहीं की। उन्होंने कहा, “मेरी मंशा किसी से तुलना करने की नहीं थी। भगत सिंह ‘शहीद-ए-आजम’ हैं और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। भारत सरकार के स्टैंड के साथ मेरा स्टैंड भी यही है।” मसूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद हैं और उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया।
अमित मालवीय ने साधा निशाना भाजपा नेता और आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मसूद पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार चुनाव के समय कांग्रेस सांसद द्वारा यह बयान देना सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। यह बिहारवासियों का अपमान है। भगत सिंह का बिहार से गहरा नाता था। सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने में उनके साथी बटुकेश्वर दत्त बिहार से थे। वहीं, वैशाली के योगेन्द्र शुक्ल जैसे क्रांतिकारी उनके साथ जेल में रहे और उनके विचारों को आगे बढ़ाया।”
राहुल गांधी से माफी की अपील मालवीय ने आगे कहा, “भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों ने बिहार के युवाओं को प्रेरित किया। छात्र आंदोलनों से लेकर जयप्रकाश नारायण तक, सभी ने विद्रोह की मशाल को आगे बढ़ाया। भले ही बिहार उनकी कर्मभूमि न रही हो, लेकिन उनके विचारों की जनभूमि अवश्य रही है।” उन्होंने राहुल गांधी से स्पष्ट जवाब मांगते हुए कहा कि क्या कांग्रेस नेता मसूद के बयान के लिए माफी मांगेंगे, या फिर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति एक बार फिर हावी होगी।