गोरखपुर में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, जमीन विवाद में पट्टीदारों पर आरोप,
हिरासत में तीन लोग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर जिले के सरदारनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बिलारी सीतर बौली टोला गांव में 65 वर्षीय राजेंद्र यादव की सोते समय गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 2:30 बजे की है जब राजेंद्र यादव अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। सुबह जब उनके बेटे मोहन ने चारपाई के नीचे खून देखा तो अनहोनी की आशंका के साथ पिता के पास पहुंचे। पास जाकर देखने पर पता चला कि उनके गले को धारदार हथियार से काट दिया गया था। इस घटना की खबर पूरे गांव में फैलते ही सनसनी मच गई।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के तीन बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा दिनेश भारतीय सेना में कार्यरत है, जबकि मोहन और धर्मेंद्र गांव में ही रहते हैं।
पत्नी ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को बताया वजह
बता दें कि मृतक की पत्नी ने इस हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया और अपने पट्टीदारों पर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि पहले से ही उन्हें इस बात का डर था कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उनकी बेटी ने भी यही आरोप दोहराया और बताया कि उन्होंने इस विवाद को लेकर कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शक के आधार पर पुलिस के हिरासत में तीन लोग
पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने भी मौके का मुआयना किया। गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिस कारण सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।