क्या मैं आपके साथ हार्ट… 7 साल की युआना ने राखी बांधते ही PM मोदी से कहा कुछ ऐसा,
मुस्कुरा उठे सभी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और विश्वास का त्योहार है, लेकिन इस बार यह दिन गाजियाबाद की 7 वर्षीय युआना मित्तल के लिए जिंदगी का सबसे खास पल बन गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधना हर किसी के लिए संभव नहीं, मगर युआना के लिए यह सपना सच हो गया। दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राखी बांधते हुए उन्होंने एक ऐसा प्यारा पल बनाया, जिसे वह और उनका परिवार कभी नहीं भूल पाएंगे।
नोएडा स्कूल से हुआ चयन
दरअसल, राजनगर एक्सटेंशन की राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में रहने वाली युआना, मोहनीश मित्तल और नेहा मित्तल की बेटी हैं। वह नोएडा के मयूर स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा हैं। इस साल स्कूल से चार बच्चों को प्रधानमंत्री को राखी बांधने का मौका मिला, जिसमें युआना का नाम भी शामिल था। चयन की खबर सुनकर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
दिल्ली में खास मुलाकात
रक्षाबंधन के दिन जब युआना दिल्ली पहुंचीं, तो वहां का माहौल बेहद गर्मजोशी भरा था। देशभर से आई छात्राओं ने मोदी जी को राखी बांधी। युआना के लिए सबसे यादगार पल तब आया जब उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या मैं आपके साथ हार्ट बना सकती हूं। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराकर तुरंत हामी भर दी और कैमरे के सामने दोनों ने साथ में दिल का आकार बनाया। यह पल हमेशा के लिए तस्वीरों में कैद हो गया।
परिवार की भावुक प्रतिक्रिया
युआना ने कहा मुझे मोदी जी को राखी बांधकर बहुत अच्छा लगा, वह दोस्त की तरह बातें करते हैं। अगर मौका मिला तो मैं फिर मिलना चाहूंगी। उनकी दादी कांता मित्तल, जो रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं, बताती हैं कि यह पल उनके लिए गर्व से भर देने वाला था। वह कहती हैं जब मैंने तस्वीर देखी, तो खुशी शब्दों से बयां नहीं कर सकती। युआना के माता-पिता भी इस मौके को पूरे परिवार और गाजियाबाद के लिए सम्मान मानते हैं।