PM मोदी को सत्ता में बनाए रखने का अनोखा प्रण,
तांबे के लोटों में गंगाजल लेकर पैदल रवाना हुआ 40 श्रद्धालुओं का जत्था
8 days ago
Written By: State Desk
सावन के पावन महीने में जहां देशभर से भोले बाबा के भक्त हरिद्वार की ओर उमड़ते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत से एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है। गुजरात के मेहसाणा जिले से करीब 40 श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार से तांबे के लोटों में गंगाजल लेकर बागपत पहुंचा है। इनका उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था की पूर्ति है, बल्कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 10 वर्षों तक सत्ता में बने रहने की कामना और विश्व शांति की भावना भी जुड़ी है।
मोदी के लिए गंगाजल, शिव के लिए आस्था
गुजरात के ऐतिहासिक कामेश्वर महादेव मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर 30 दिनों तक जलाभिषेक होगा। यही गंगाजल, हरिद्वार से सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय कर ले जाया जा रहा है। भक्तों ने तांबे के लोटों को सफेद कपड़े से ढक रखा है और पूरी श्रद्धा के साथ डाक कांवड़ लेकर चल रहे हैं। यह जत्था मोदी के गृह जनपद मेहसाणा से चलकर हरिद्वार पहुंचा था और अब गंगाजल लेकर वापस लौट रहा है।
योगी सरकार को भी दिया धन्यवाद
यात्रियों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिस तरह की सुरक्षा और सुविधा मिली है, उससे उन्हें न केवल सुकून मिला बल्कि यह भी अहसास हुआ कि राज्य सरकार आस्था को लेकर कितनी संवेदनशील है।
गंगाजल से विधायक और माता-पिता का स्नान
इस यात्रा में हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले विक्रम शर्मा भी शामिल हैं, जो अपने क्षेत्रीय विधायक राजेश जून की चुनावी जीत के बाद 41 लीटर की कांवड़ लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर विधायक चुनाव जीतते हैं तो वह हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और फिर अपने माता-पिता व विधायक को गंगाजल से स्नान कराएंगे।