नशे में धुत पति ने पीट-पीटकर पत्नी की जान ली, बेटे की कॉल पर हरकत में आई पुलिस,
आरोपी को किया गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा पुखा गांव में सोमवार शाम एक महिला की मौत उसके पति की पिटाई के कारण हो गई। मृतक महिला का नाम शकुंतला देवी है, जिनकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। घटना उस समय हुई जब पति ओमप्रकाश, जो पेशे से सफाई कर्मचारी हैं और बरखेड़ा क्षेत्र के ही उदरहा गांव में तैनात हैं नशे की हालत में घर लौटा और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश ने शकुंतला देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बेटे ने 112 पर दी मारपीट की सूचना
बता दें कि घटना की सूचना महिला के बेटे मेवाराम ने यूपी 112 नंबर पर कॉल कर के दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए बरखेड़ा सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जब परिजनों ने हालत में सुधार न होते देख उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
बरखेड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि झगड़े की असली वजह क्या थी, लेकिन परिजन पति की शराबखोरी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और महिला की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि दोषी को सख्त सजा दिलाई जा सके।