पीलीभीत में सत्ता के साये में अन्याय: विधायक के रिश्तेदारों पर किसान की जमीन कब्जाने का आरोप,
रो-रो कर लगाई न्याय की गुहार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से एक हृदय विदारक मामला सामने आया है, जहां एक गरीब किसान अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और पुलिस से रो-रोकर न्याय की गुहार लगा रहा है। आरोप है कि सत्ता पक्ष के विधायक के रिश्तेदारों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है, और शिकायत के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा।
क्या है मामला?
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में रहने वाले किसानों होरीलाल और बाबूराम ने यह आरोप लगाया है कि, एक भाजपा विधायक के रिश्तेदारों ने उनकी करीब 7 बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।
डीएम के आदेश के बावजूद दोबारा कब्जा
पीड़ितों का कहना है कि, उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी (DM) से की थी, जिसके बाद हल्का लेखपाल द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त कराकर उन्हें पुनः सौंपा गया था। लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं की मदद से गजरौला पुलिस ने दोबारा उसी जमीन पर जबरन कब्जा करवा दिया और पीड़ितों को वहां से हटा दिया।
किसान की भावुक अपील
पीड़ित किसान बाबूराम और चंद्रसेन ने रोते हुए कहा कि, यदि उन्हें उनकी जमीन वापस नहीं मिली तो वे कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी जमीन कब्जाने वालों और उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं की होगी। वहीं, पीड़ित किसान बाबूराम ने कहा है कि,“हमारी रोज़ी-रोटी इसी ज़मीन से चलती है। हमें हमारी ज़मीन चाहिए, बस न्याय चाहिए।” वहीं, पीड़ित किसान चंद्रसेन ने कहा है कि, “हमने अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन सत्ता का प्रभाव हम पर भारी पड़ रहा है।”