गश्त पर निकले सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार,
थाने में हाथ जोड़कर बोले- अब कभी गलती नहीं करेंगे
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस गश्त के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका में शुक्रवार देर रात गश्त पर निकले दो सिपाहियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जबकि दूसरा सिपाही डर के मारे कुछ नहीं कर सका। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुकान पर भीड़ देखकर सिपाही ने रोकी बाइक
शुक्रवार रात करीब 1 बजे दो सिपाही बाइक से गश्त पर निकले थे। जब वे गांव में एक दुकान के पास पहुंचे, तो वहां भीड़ देखकर रुक गए। उन्होंने लोगों से पूछताछ की और कहा कि रात ज्यादा हो गई है, अब सभी घर लौट जाएं। इसी बात को लेकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और बात बिगड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ा कि चार-पांच लोगों ने सिपाही महावीर पर हमला कर दिया। उन्होंने सिपाही को दौड़ाया और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसे जमीन पर गिराकर भी मारते रहे। आसपास मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो छत से रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया।
एसपी ने वीडियो देखकर लिया सख्त एक्शन
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने तुरंत कार्रवाई की। सिपाही महावीर की तहरीर पर चार लोगों सलामत शाह, सोनू शाह, तस्ब्बर अली और सिकंदर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ।
थाने में माफी मांगते नजर आए आरोपी
बता दें कि पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाए जाने के बाद सभी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वे भविष्य में कभी पुलिस या प्रशासन से नहीं भिड़ेंगे। वीडियो में चारों आरोपी थाने में लंगड़ाते और सहमे हुए नजर आए। एसपी ने बताया कि सिपाही का मेडिकल कराया गया है और जांच जारी है।