ऑपरेशन सिंदूर के बाद ग्रीनपार्क में महा मुकाबला,
सेना-सांसद आमने-सामने, दांव पर ब्रह्मोस ट्रॉफी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर में एक खास आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जहां सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 के अंतर्गत सांसदों और सेना के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मैच 29 जून को ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित होगा। आयोजन को खास बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के कई बड़े नेता भी इसमें शामिल होंगे। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सम्मानित करना है।
ग्रीनपार्क में सेना और नेताओं के बीच ऐतिहासिक क्रिकेट मैच
शनिवार को सांसद रमेश अवस्थी और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर कप ट्रॉफी का अनावरण किया। खास बात यह है कि इस ट्रॉफी में ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल भी जोड़ा गया है, जो सेना के शौर्य और आधुनिकता का प्रतीक है। मैच में सेना-11 और सांसद-11 टीमें आमने-सामने होंगी। इसमें सेना की ओर से ब्रिगेडियर, कर्नल, डीएम, पुलिस आयुक्त जैसे अधिकारी शामिल होंगे, जबकि सांसद टीम में मनोज तिवारी, रमेश अवस्थी, देवेश शाक्य जैसे नेता मैदान पर नजर आएंगे।
स्वाति मिश्रा के भजन से होगा मैच का उद्घाटन
मैच की एंट्री दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। शाम 4 बजे उद्घाटन समारोह होगा, जिसकी शुरुआत गायिका स्वाति मिश्रा के गीत राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी से की जाएगी। देशभक्ति कविताओं से कविता तिवारी और गौरव चौहान दर्शकों को जोश से भरेंगे। कविता तिवारी पूरे आयोजन का संचालन करेंगी और भजन गायक कन्हैया मित्तल के आने की भी संभावना है।
मैच के बीच गूंजेगा सेना का देशभक्ति बैंड
बता दें कि मैच का टॉस शाम 6:15 बजे होगा और मुकाबला 6:30 बजे से शुरू होगा। मैच के बीच में सेना का प्रसिद्ध बैंड देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देगा। साथ ही समाज सेवा में योगदान देने वाले 25 विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
20 हजार दर्शक देखेंगे देशप्रेम का अद्भुत नजारा
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि यह आयोजन सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को लोगों के दिलों में और मजबूत करने का प्रयास है। 20 हजार से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखेंगे।