ऑनलाइन गेम में हारा 5 लाख, कर्ज चुकाने और मौज-मस्ती के लिए बनाई खुद की किडनैपिंग की कहानी,
पुलिस ने किया भेद का खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ऑनलाइन गेमिंग का चस्का कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक युवक ने गेम में हारने के बाद पांच लाख रुपये का कर्ज लिया। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी ही किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई और परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। हालांकि, युवक की यह चालाकी सफल नहीं हुई और पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के सोलन से उसे गिरफ्तार कर लिया।
कर्ज में फंसा युवक और झूठी किडनैपिंग जानकारी के मुताबिक, आशाराम नामक युवक कासगंज से अपने जीजा के घर नोएडा आया। गेम में हारकर कर्ज लेने के बाद उसने 21 सितंबर को खुद की किडनैपिंग की कहानी बनाई। उसने घर वालों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। डर के मारे उसके जीजा शिवम ने पहले पांच हजार रुपये भेज दिए, लेकिन तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया सोलन में युवक का पता फेज दो थाना पुलिस ने आशाराम की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन में पाई। पुलिस टीम ने सोलन के बद्दी इलाके में जाकर युवक की तलाश शुरू की। फोटो में दिख रही बिल्डिंग के जरिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस आशाराम तक पहुंची।
युवक ने किया सच का खुलासा पुलिस के सामने आशाराम ने पूरी कहानी बताई। उसने माना कि यह योजना सिर्फ कर्ज चुकाने और अपनी मौज-मस्ती के लिए बनाई थी। पुलिस ने युवक से पांच एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद किए। युवक को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया।
सोशल और नैतिक सीख इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत और धन के लालच में लोग अपने और परिवार के लिए खतरा खड़ा कर सकते हैं। गेमिंग केवल मनोरंजन के लिए हो, यह सुनिश्चित करना जरूरी है।