नोएडा की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 30 दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू,
बड़ा हादसा टला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक पेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि करीब 5 किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार साफ नजर आया। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब फैक्ट्री बंद थी और अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। गार्ड ने आग की लपटें देखीं और तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना फेज-1 पुलिस और फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी दी कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वह डी-93, सेक्टर-2 स्थित शम पेंट्स इंडस्ट्री है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग सबसे पहले फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर लगी। चूंकि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल और पेंट मौजूद था, आग तेजी से फैलती चली गई। जैसे ही आग की सूचना मिली, दमकल विभाग ने एक-एक कर कुल 30 गाड़ियों को रवाना किया। आग बुझाने का काम सुबह 8 बजे तक चलता रहा। राहत की बात यह रही कि उस वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। गार्ड की सतर्कता और समय पर दी गई सूचना ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
आसपास की फैक्ट्रियां कराई गईं खाली
एहतियात के तौर पर आस-पास की कई फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। उनकी दीवारों पर लगातार पानी डाला गया, ताकि आग वहां तक न पहुंचे। सीएफओ चौबे ने बताया कि चूंकि फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थ थे, इसलिए आग को नियंत्रित करने में ज्यादा समय और संसाधन लगे।
पेंट और केमिकल को सुरक्षित जगह पर किया जा रहा शिफ्ट
फिलहाल फैक्ट्री को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। दमकल विभाग ने पूरी तरह आग पर काबू पा लिया है और अब अंदर रखे पेंट और केमिकल को अलग किया जा रहा है, ताकि दोबारा कोई चिंगारी न उठे। हादसे की जांच भी जल्द शुरू की जाएगी।