आत्महत्या कर रहे युवक की नोएडा पुलिस ने 7 मिनट में पहुंचकर बचाई जान,
पत्नी की कॉल पर समय रहते पहुंची टीम
1 months ago
Written By: STATE DESK
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसाइटी में बुधवार को आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक युवक की नोएडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जान बचा ली। युवक ने नशे की हालत में खुद को कमरे में बंद कर पंखे से फांसी लगाने की कोशिश की थी। लेकिन जैसे ही उसकी पत्नी ने पुलिस को कॉल किया, पुलिस टीम 7 मिनट में मौके पर पहुंच गई और समय रहते युवक को फंदे से उतार लिया।
पत्नी ने पुलिस को दी थी सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV-6350) पर तैनात जवानों को एक महिला की कॉल आई। महिला ने घबराते हुए बताया कि उसका पति काफी शराब पी चुका है और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। खिड़की से देखने पर वह पंखे से फंदा लगाते हुए दिखाई दे रहा है। महिला ने गुहार लगाई – "प्लीज मदद करें, मेरे पति को बचा लीजिए।"
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, CPR देकर बचाई जान
जिसके बाद सूचना मिलते ही आरक्षी सत्येंद्र यादव और चालक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को साथ लिया और महिला से बात कर स्थिति की जानकारी ली। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने 2 मिनट में दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर घुसने पर युवक फंदे से लटका मिला। एक पुलिसकर्मी ने तुरंत उसके पैर पकड़ लिए, जबकि दूसरे ने गर्दन के पास से रस्सी हटाई और उसे नीचे उतारा। युवक की सांसें चल रही थीं। पुलिसकर्मी ने उसे मौके पर ही CPR दी और तुरंत एम्बुलेंस मंगाकर अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया
जहां से युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद बताया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं 2 घंटे बाद उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी
यह पूरी घटना गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में देखी गई, जिसमें पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता से युवक की जान बचाते दिखाई दे रहे हैं। नोएडा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई एक मिसाल बन गई है कि, कैसे समय पर की गई पहल किसी की जान बचा सकती है।