नोएडा के वृद्धाश्रम में अमानवीयता की हद,
39 बुजुर्गों को बंधक बनाकर रखा गया, राज्य महिला आयोग ने कराई रेड
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
नोएडा के सेक्टर-55 स्थित एक ओल्ड ऐज होम "आनंद निकेतन" में उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की संयुक्त टीम ने वृद्धाश्रम में छापा मारा। इस कार्रवाई में 39 बुजुर्गों को दयनीय हालत में बंधक बनाकर रखने का खुलासा हुआ, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
वायरल हुआ था विडिओ
यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर हुई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को कपड़े में बांधकर बंद कमरे में रखा गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसे लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग को भेजा गया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रेड के निर्देश दिए गए।
बंधक थे बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक, रेड के समय का मंजर बेहद डरावना और अमानवीय था। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला के मुताबिक, बुजुर्ग महिलाएं अधपके कपड़ों में, पुरुष तहखाने जैसे कमरों में बंद थे। एक बुजुर्ग महिला के हाथ बंधे हुए थे और कई अन्य बुजुर्गों के शरीर पर गंदगी और मल-मूत्र सने कपड़े थे। पूछताछ में पता चला कि देखभाल के लिए कोई प्रशिक्षित स्टाफ वहां मौजूद नहीं था। वहां एक महिला नर्स के रूप में मिली, जिसने पूछताछ में खुद को मात्र 12वीं पास बताया।
वसूले जाते थे लाखों रूपए
जानकारी के मुताबिक, इस ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों को रखने के लिए पहले 2.5 लाख रुपये का डोनेशन और उसके बाद हर महीने 6 हजार रुपये शुल्क वसूला जाता था। यह आश्रम उन बुजुर्गों से भरा था जिनके परिजन नोएडा जैसे शहरों में रईस माने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता को इस दुर्दशा में छोड़ दिया। वहीं, रेस्क्यू किए गए सभी बुजुर्गों को फिलहाल सुरक्षा में रखा गया है और उन्हें आने वाले 2 से 3 दिनों में सरकारी ओल्ड ऐज होम में स्थानांतरित किया जाएगा।