गौतमबुद्ध नगर में मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बाद ठगी,
9 महीने साथ रहने के बाद युवती से 64 लाख ठगने वाला ठग गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
नोएडा पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन फ्रॉड मामले का खुलासा किया है, जिसमें मेट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उससे 64 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेहुल सुराना के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जयपुर के जवाहर नगर का निवासी है।
कैसे रचा प्यार और ठगी का जाल?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता मूल रूप से भोपाल, मध्यप्रदेश की रहने वाली है और वर्तमान में नोएडा सेक्टर-56 में रहती है। वह सेक्टर-62 स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है। अगस्त 2024 में उसकी मुलाकात मेट्रिमोनियल साइट पर नेहुल सुराना से हुई। नेहुल ने खुद को रिटायर्ड अधिकारी बताते हुए हाई-प्रोफाइल प्रोफाइल तैयार की थी। युवती को उसका प्रोफाइल पसंद आया और दोनों की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई। जल्द ही वह सेक्टर-18 स्थित रेडीशन ब्लू होटल में शादी का वादा कर लिव-इन में रहने लगे।
ऐसे की गई लाखों की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, नेहुल ने पहले युवती की सहानुभूति पाने के लिए अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने का झूठा नाटक रचा। उसने 25 लाख रुपये सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फिर युवती के नाम पर विभिन्न ऐप्स के जरिए 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेकर वह रकम भी हड़प ली। ठग युवती का मोबाइल फोन इस्तेमाल करके OTP और बैंक डिटेल्स तक पहुंच बना चुका था। वह पीड़िता के अकाउंट से कई बैंक ट्रांजैक्शन खुद करता था। साथ ही उसे प्रॉपर्टी और महंगी गाड़ी खरीदने के नाम पर निवेश करने के सपने भी दिखाता रहा। करीब नौ महीने तक दोनों लिव-इन में साथ रहे, लेकिन अचानक एक दिन नेहुल कमरे से गायब हो गया और उसके बाद युवती का कोई संपर्क नहीं हो पाया।
गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर रेडीशन होटल, सेक्टर-55, नोएडा के पास से नेहुल को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि "आरोपी ने मेट्रिमोनियल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। उसने पीड़िता की निजी जानकारियों और बैंकिंग एक्सेस का दुरुपयोग कर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।"