ग्रेटर नोएडा कोर्ट में वकीलों के दो गुटों में मारपीट,
बार अध्यक्ष समेत 25 पर FIR दर्ज
1 months ago
Written By: STATE DESK
ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय परिसर में वकीलों के दो गुटों के बीच सोमवार को जोरदार झड़प हो गई। अधिवक्ता चौक पर हो रही एक बैठक के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस घटना ने कोर्ट परिसर की गरिमा को ठेस पहुंचाई और पुलिस प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा। जिसके बाद मामले में दोनों पक्षों से 25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में एडवोकेट संदीप भाटी ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष परमेंद्र भाटी, केके भाटी, कृष्णा भाटी, विशाल नागर और अन्य ने उन पर हमला कर दिया। संदीप भाटी घायल हो गए और उनके समर्थकों ने एकजुट होकर घटना का विरोध किया। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में 5 नामजद और 25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं, एडवोकेट कृष्णा भाटी की ओर से भी संदीप भाटी समेत कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने दूसरी FIR दर्ज कर ली है।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज की एफआईआर
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा सके।
बार एसोसिएशन की गरिमा पर सवाल
इस घटना ने बार एसोसिएशन की आंतरिक राजनीति और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिवक्ताओं के बीच इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं न्यायपालिका की साख को प्रभावित कर सकती हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।