नोएडा में जेवर एयरपोर्ट की ज़मीन के नाम पर 24 करोड़ की ठगी,
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
5 days ago
Written By: State Desk
नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ज़मीन का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी रविन्द्र शर्मा को 20 महीनों की फरारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा की गई, जिसमें 50 हजार रुपये का इनामी रविन्द्र शर्मा एक्सप्रेसवे के पास हमीदपुर गांव से पकड़ा गया।
फर्जी रजिस्ट्री और 24 करोड़ की ठगी
दरअसल दिसंबर 2023 में कई पीड़ितों ने थाना सेक्टर-63 में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविन्द्र शर्मा और उसके साथियों ने उन्हें जेवर एयरपोर्ट के पास आकर्षक लोकेशन दिखाकर ज़मीन खरीदने के लिए प्रेरित किया। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों और रजिस्ट्री की प्रक्रिया का नाटक रचते हुए लोगों से करीब 24 करोड़ रुपये की ठगी की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गिरोह संगठित ढंग से जमीन से जुड़े दस्तावेजों की नकल तैयार करता था और भोले-भाले लोगों को निवेश के नाम पर ठगता था। अब तक इस केस में 22 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से गिरफ्तारी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरदेश कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी समय से रविन्द्र शर्मा की तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से संभव हो सकी। आरोपी को पुलिस ने हमीदपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे कट से धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस की अपील: ज़मीन खरीदने से पहले दस्तावेज़ ज़रूर जांचें
वहीं नोएडा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी डील करने से पहले भूमि से जुड़े सभी दस्तावेजों जैसे भूलेख, रजिस्ट्री व स्वामित्व की गहन जांच जरूर करें। जमीन से जुड़े ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए सतर्कता बेहद आवश्यक है।
बड़ी कामयाबी: संगठित अपराध पर लगाम
इस गिरफ्तारी को ज़मीन के नाम पर चल रहे संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। डिजिटल तकनीकों और मैनुअल इंटेलिजेंस के संयोजन से ठगों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई अन्य अपराधियों के लिए भी एक चेतावनी है।