नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल,
ट्रैफिक पुलिस ने काटा ₹53,500 का चालान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर रोमांस करते एक कपल का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में युवक बाइक चला रहा था और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक पर उलटी यानी सामने की ओर मुंह करके बैठी थी। लड़की ने युवक को कसकर गले लगाया हुआ था और उसके पैर पीछे की सीट पर रखे हुए थे। इस दृश्य को देखकर एक्सप्रेसवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। मामला वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और कपल का चालान काट दिया।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर कपल की स्टंटबाजी
दरअसल, वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और बेहद खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था। लड़की बाइक पर इस तरह से बैठी थी जिससे उसका और दूसरों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता था। ये पूरी घटना एक्सप्रेसवे जैसे हाई-स्पीड क्षेत्र में हुई, जहां मामूली चूक भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है। लोगों ने इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि इतने में तो थाईलैंड की ट्रिप हो जाती, जबकि दूसरे ने कहा कि हमारे गांव में तो दीवार के उस पार देखना भी नसीब नहीं होता। वीडियो पर मिल रहे ऐसे कमेंट्स ने भी इसे और ज्यादा वायरल कर दिया।
बाइक सवार कपल पर कटा 53,500 का भारी चालान
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक मालिक के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन में 53,500 का चालान जारी किया। ट्रैफिक डीसीपी लखन यादव ने बताया कि युवक ने बिना हेलमेट, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक जगह पर अशोभनीय व्यवहार जैसे कई नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि यह न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान की भी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। पुलिस ने यह भी साफ किया कि आगे से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
