नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,
गोली लगने से घायल हुआ आरोपी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस की स्कूटी सवार बदमाश से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
तमंचा-कारतूस बरामद
वहीं, घटना के बाद घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसकी पहचान फ़राज, निवासी अलीगढ़ के रूप में की है। पूछताछ और तलाशी में बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, लूटे हुए 6 मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की सुजुकी स्कूटी बरामद हुई है।
आपराधिक इतिहास की जांच जारी
नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम यह पता लगाने में जुटी है कि फ़राज किन वारदातों में शामिल रहा है और उसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
अपराधियों पर सख्त नोएडा पुलिस
फिलहाल घायल बदमाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एफएनजी रोड पर हुई यह मुठभेड़ एक बार फिर से साबित करती है कि नोएडा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।