गौतमबुद्ध नगर में शुरू हुआ यूपी का पहला ई-मालखाना,
अब आसान होगा केस प्रॉपर्टी का डिजिटल प्रबंधन
1 months ago
Written By: STATE DESK
तकनीकी रूप से अग्रणी उत्तर प्रदेश का जिला गौतम बुद्ध नगर एक और डिजिटल उपलब्धि की ओर बढ़ चुका है। जिले के सेक्टर-63 स्थित कोतवाली के नए भवन में उत्तर प्रदेश का पहला "ई-मालखाना" शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्तियों और साक्ष्यों की जानकारी को डिजिटल, पारदर्शी और व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
QR कोड से लैस हुआ मालखाना
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, ई-मालखाना में रखी गई हर वस्तु पर QR कोड लगाया गया है। पुलिस अधिकारी अधिकृत टैबलेट से इस कोड को स्कैन कर संपत्ति से जुड़ी पूरी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं—जैसे वह वस्तु किस केस से संबंधित है, किस तारीख को जब्त की गई, और किस रैक में सुरक्षित है।
जांच और न्यायिक प्रक्रिया होगी तेज
डीसीपी अवस्थी ने लाइव डेमो देकर दिखाया कि कैसे ई-मालखाना के ज़रिए केस प्रॉपर्टी को तुरंत सर्च किया जा सकता है। पहले जहां बिना कोडिंग के संपत्तियों को ट्रायल के दौरान पेश करने में समय लगता था, वहीं अब इस तकनीक से जांच प्रक्रिया तेज और आसान होगी। इससे न केवल पुलिसिंग में पारदर्शिता आएगी, बल्कि जनसेवा भी अधिक प्रभावी बनेगी।
अन्य थानों में भी लागू होगी योजना
डीसीपी ने आगे बताया कि, इस डिजिटल पहल की सफलता के बाद जल्द ही जिले के अन्य थानों में भी ई-मालखाना प्रणाली लागू की जाएगी। इस कदम से केस प्रॉपर्टी का समयबद्ध और सुगठित निस्तारण सुनिश्चित हो सकेगा, जिससे न्यायिक प्रक्रियाएं भी गति पकड़ेंगी।