कुत्ते को डांटना पड़ा महंगा: मालिक ने व्यक्ति की नाक काटी,
पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
8 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को अपने पड़ोसी के कुत्ते को डांटना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी नाक काट दी गई। यह मामला नोएडा के नट की मड़ैया गांव का है और यह घटना 8 जुलाई को घटी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कार लिया है।
क्या है मामला ?
पीड़ित व्यक्ति देवेंद्र अपने घर पर था जब उसने पास के ही रहने वाले पड़ोसी के पालतू कुत्ते को भौंकने पर डांट दिया। इसके बाद मामला बढ़ गया। देवेंद्र के पिता सुखबीर सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि पड़ोसी सतीश, उसका भाई अमित और बेटा तुषार बाहर निकल आए और उन्होंने देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
नाक काट दी, धारदार हथियार से हमला
शिकायत के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने देवेंद्र पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी नाक काट दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। देवेंद्र को गंभीर हालत में अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी नाक में टांके लगे हैं।
FIR दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 333, 115(2), 352 और 118(1) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गांव में दहशत का माहौल
वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। एक छोटी सी बात पर इस तरह की हिंसा ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।