नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर रोमांस करना कपल को पड़ा भारी,
ट्रैफिक पुलिस ने काटा इतने की चालान जितनी बाइक की कीमत भी नहीं
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्सप्रेसवे पर एक कपल का चलती बाइक पर रोमांस करना उन्हें महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया बल्कि ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कपल पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ₹53,500 का चालान काटा है।
बाईक पर रोमांस
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेसवे पर एक युवक बाइक चला रहा है और एक युवती उल्टी दिशा में बैठकर उसे गले लगाई हुई है। लड़की के हाथ में हेलमेट जरूर है, लेकिन न तो उसने और न ही युवक ने हेलमेट पहना हुआ है। ये दोनों न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे बल्कि एक्सप्रेसवे पर तेज़ रफ्तार से गुजरती दूसरी गाड़ियों के लिए भी बड़ा खतरा बन गए थे।
नोएडा का है विडिओ
बताया जा रहा है कि, यह वीडियो नोएडा एक्सप्रेसवे का है, जिसे पीछे चल रही गाड़ी में बैठे युवकों ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमी जोड़ा बिना किसी डर के ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक पर रोमांस कर रहा है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ यूजर्स ने इस तरह की हरकत को "बेखौफ लापरवाही" बताया, जबकि कुछ ने इसे पब्लिक सेफ्टी के खिलाफ गंभीर अपराध करार दिया। लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे लोग सड़क पर दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान
वहीं विडिओ वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और वायरल वीडियो के आधार पर बाइक की नंबर प्लेट ट्रेस कर युवक की पहचान की। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, हेलमेट न पहनने और खतरनाक ड्राइविंग के लिए युवक पर ₹53,500 का चालान ठोंका है। साथ ही, युवक को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न दोहराए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हर ऐसे वीडियो पर नजर रखी जा रही है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क को स्टंट शो का मैदान न बनाएं।