शराब, जुआ और देह व्यापार... नेपाल के जाल में फंस रहे भारतीय युवा,
पीलीभीत बना बड़ा ठिकाना
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नेपाल में हाल ही में भड़के Gen-Z आंदोलन ने यह साफ कर दिया है कि वहां की राजनीति युवाओं को बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के अंधेरे में धकेल रही है। न तो स्थायी काम है और न ही कोई सुरक्षित विकल्प। ऐसे हालातों ने नेपाल ही नहीं, बल्कि भारत के सीमावर्ती जिलों के युवाओं को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश का पीलीभीत ज़िला इसका बड़ा उदाहरण है, जहां दर्जनों युवा नेपाल से संचालित ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और जुए की लत में फंसकर अपनी जमा-पूंजी गँवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन नेटवर्क को भ्रष्ट तंत्र का संरक्षण मिला हुआ है, जिससे युवाओं का भविष्य तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही समाज की नींव भी खोखली हो रही है।
बदलता रिश्ता और बढ़ता जुआ कारोबार कुछ साल पहले तक भारत-नेपाल की दोस्ती कारोबार और पर्यटन तक सीमित थी। नेपाल के लोग भारत में बेटियों के रिश्ते देखते थे, तो भारतीय खरीददारी और सैर-सपाटे के लिए नेपाल जाते थे। लेकिन बीते एक दशक में हालात बदल गए हैं। नेपाल में जुए का कारोबार तेजी से फैला है। भारतीय युवाओं को आकर्षित करने के लिए मुफ्त शराब और अन्य सुविधाओं का लालच दिया जाता है। यही नहीं, इस आड़ में कई युवाओं को देह व्यापार जैसे खतरनाक जाल में भी फंसाया जा रहा है।
मुफ्त शटल और कैसीनो का जाल पीलीभीत के पास बनबसा कस्बे से नेपाल के महेंद्रनगर तक पहुंचने के लिए मुफ्त शटल सेवा उपलब्ध है। इसी शहर में कई कैसीनो खुले हुए हैं, जहां भारतीय युवाओं को बुलाकर न केवल जुए के खेल कराए जाते हैं, बल्कि शराब और अन्य साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। धीरे-धीरे युवा नशे और जुए की गिरफ्त में आकर अपने घर-परिवार तक को तबाह कर रहे हैं।
सब कुछ गंवाने के बाद अफसोस पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर के कई युवक रोजाना इन कैसिनो का रुख कर रहे हैं। एसएसबी कई बार रोकथाम की कोशिश कर चुकी है, लेकिन नतीजा सिफर रहा। कैमरे के सामने आने से पीड़ित युवा कतराते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे उन्होंने अपनी कहानी साझा की। एक युवक ने बताया कि पहले कुछ पैसा जीता, लेकिन बाद में हार का सिलसिला इतना बढ़ा कि जमा-पूंजी खत्म हो गई और मकान तक गिरवी रखना पड़ा।
नेपाल सरकार से अपील हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इस पूरे नेटवर्क पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशील कार्की से अपील की कि सीमावर्ती जिलों के युवाओं को कैसिनो में प्रवेश से रोका जाए और जुए के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए।